डौंडियाखेड़ा:यूपी के उन्नाव के डौंडियाखेड़ा की जमीन पर सोना दबा होने का दावा करने वाले संत शोभन सरकार ने अब खुद जमीन से सोना निकालने की बात कह रहे हैं.शोभनसरकार ने कहा है कि खुदाई का सारा खर्च वो खुद उठाएंगे.
पत्रकारों से बातचीत में संत ने कहा कि एएसआइ खजाना खोजेगी तो म्यूजियम में रखेगी जबकि उनके गुरुओं की कृपा देश को आर्थिक लाभ देने की है. आखिर एक बार उनकी अपील पर विचार करने में हर्ज क्या है. खजाना न मिलने पर कानून सम्मत सजा भुगतने को वह तैयार हैं. जीएसआइ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए एसएसआइ को चुनौती देते हुए कहा कि किले में नॉन मैग्नेटिक धातु मौजूद है, लेकिन वह उसे क्यों नहीं निकाल पा रही. खोदाई से संत और उनकी चिट्ठी से मतलब नहीं होने की बात कहने वाले अधिकारियों को जवाब देते हुए संत ने कहा, एएसआइ को अगर जानकारी थी तो पहले खोदाई क्यों नहीं करा ली.