मोदी की रैली के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बहराइच: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना में रैली के दौरान हुए बम धमाकों के मद्देनजर आगामी आठ नवम्बर को बहराइच में होने वाली रैली के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं. रैली की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी की रैली के […]
बहराइच: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना में रैली के दौरान हुए बम धमाकों के मद्देनजर आगामी आठ नवम्बर को बहराइच में होने वाली रैली के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं.
रैली की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी की रैली के लिये यहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा-व्यवस्था पर सलाह देने तथा अन्य पहलुओं पर गौर करने के लिये गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर अपना काम शुरु कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार बहराइच के नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सुरक्षा के लिये केंद्रीय अर्धसैनिक बल सशस्त्र सीमा बल की भी मदद ली जा रही है. प्रदेश की एण्टी सबोटाज टीम, एण्टी माइन यूनिट, बम निरोधक दस्तों तथा डाग स्क्वायड को बुला लिया गया है.उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रैली के सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाये जा रहे हैं और रैली स्थल के सभी 15 ब्लाक क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरों की निगरानी में रहेंगे। किस भी तरह के अवांछित इलेक्ट्रानिक उपकरण को निष्क्रिय करने के लिये मैदान में शक्तिशाली जैमर लगाये जा रहे हैं.