प्रिंस चार्ल्स पत्नी के साथ उत्तराखंड पहुंचे

देहरादून : ब्रिटिश राजघराने के प्रिन्स आफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी, डचेज आफ कार्नवाल कैमिला पार्कर अब तक के अपने सबसे लंबे नौ दिवसीय भारतीय दौरे के तहत आज शाम यहां पहुंचे.प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी आज शाम करीब सवा चार बजे विशेष विमान से यहां के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 7:06 PM

देहरादून : ब्रिटिश राजघराने के प्रिन्स आफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी, डचेज आफ कार्नवाल कैमिला पार्कर अब तक के अपने सबसे लंबे नौ दिवसीय भारतीय दौरे के तहत आज शाम यहां पहुंचे.प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी आज शाम करीब सवा चार बजे विशेष विमान से यहां के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी अगवानी की. हवाई अड्डे से शाही दंपति सड़क मार्ग से सीधे ऋषिकेश के लिये रवाना हो गये जहां उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचकर हवन और गंगा आरती में हिस्सा लिया.

आरती में भाग लेने के बाद प्रिंस और उनकी पत्नी टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित होटल में रात्रि विश्रम के लिये पहुंचे. कल शाही दंपति का राजधानी देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी, वन अनुसंधान संस्थान और दून स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है.कल शाम को प्रिंस और उनकी पत्नी वापस नरेंद्र नगर जायेंगे जहां मुख्यमंत्री बहुगुणा उनके स्वागत में भोज देंगे. शाही दंपति के साथ उनका अपना एस्कार्ट भी आया है लेकिन उनकी सुरक्षा के लिये राज्य पुलिस के 20 राजपत्रित अधिकारी, 24 इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष सहित 116 दरोगा और 600 जवान तैनात किये गये हैं. इसके अलावा पीएसी की पांच कंपनियां भी शाही दंपति की सुरक्षा में तैनात हैं.

Next Article

Exit mobile version