करुणानिधि ने वृत्तचित्र निर्माता को वीजा नहीं देने की आलोचना की

चेन्नई: द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने ब्रिटेन के एक वृत्तचित्र निर्माता को कथित तौर पर वीजा नहीं दिए जाने की आलोचना करते हुए आज इसे ‘‘ओछी हरकत’’ करार दिया. इस फिल्म निर्माता ने श्रीलंका में कथित तौर पर युद्ध के दौरान तमिलों के उत्पीड़न के वीडियो जारी किए हैं. भारत द्वारा कैल्यूम मैकराए को वीजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 8:52 PM

चेन्नई: द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने ब्रिटेन के एक वृत्तचित्र निर्माता को कथित तौर पर वीजा नहीं दिए जाने की आलोचना करते हुए आज इसे ‘‘ओछी हरकत’’ करार दिया. इस फिल्म निर्माता ने श्रीलंका में कथित तौर पर युद्ध के दौरान तमिलों के उत्पीड़न के वीडियो जारी किए हैं.

भारत द्वारा कैल्यूम मैकराए को वीजा देने से इंकार किए जाने की खबर है. हाल में जारी उनके नए वीडियो में दावा किया गया है कि एक महिला तमिल टीवी प्रस्तोता की सैनिकों ने हत्या कर दी गयी थी. श्रीलंका सरकार का दावा है कि उसकी मौत तमिलों के खिलाफ आखिरी लड़ाई में हुयी.

द्रमुक नेता ने कहा कि मैकराए को वीजा नहीं दिया जाना न सिर्फ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है बल्कि यह ‘ओछी हरकत’’ है.

मैकराए के कथित बयान का हवाला देते हुए करुणानिधि ने कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में वीडियो प्रदर्शित करने के लिए आठ महीने पहले ही वीजा के लिए आवेदन किया था. श्रीलंका ने ब्रिटेन के चैनल 4 पर प्रसारित वीडियो को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल सम्मेलन के पहले सेना की छवि खराब करने के लिए ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version