राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में मनमोहन की भागीदारी पर कल फैसला संभव
नयी दिल्ली: श्रीलंका में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भागीदारी पर संभवत: कल फैसला हो.तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियां और विभिन्न समूह इस शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी का दृढ़ता से विरोध कर रहे हैं. तमिलनाडु विधानसभा ने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित कर शिखर सम्मेलन के […]
नयी दिल्ली: श्रीलंका में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भागीदारी पर संभवत: कल फैसला हो.तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियां और विभिन्न समूह इस शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी का दृढ़ता से विरोध कर रहे हैं. तमिलनाडु विधानसभा ने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित कर शिखर सम्मेलन के पूर्ण बहिष्कार की मांग की थी. प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि श्रीलंका ने जातीय तमिलों पर अत्याचार ढाए हैं.
इस मुद्दे पर पिछले हफ्ते कांग्रेस कोर समूह की बैठक में चर्चा की गई. संभावना है कि कल कैबिनेट बैठक में भी यह चर्चा में आए जहां इसपर कोई अंतिम फैसला किया जाए. बहरहाल, कांग्रेस ने पहले ही कह दिया है कि राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में भागीदारी पर फैसला प्रधानमंत्री पर छोड़ दिया गया है.