कांग्रेस ने राहुल पर जयराम रमेश की टिप्पणी से किनारा किया

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के राहुल गांधी पर दिए गए बयान को कांग्रेस ने आज तवज्जो नहीं दी. रमेश ने कहा था कि राहुल गांधी पार्टी के दीर्घावधि भविष्य पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं बजाए कि चुनावों की त्वरित चुनौती और आगामी लोकसभा चुनावों में उनके संभावित प्रदर्शन पर.लेकिन भाजपा इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 9:23 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के राहुल गांधी पर दिए गए बयान को कांग्रेस ने आज तवज्जो नहीं दी. रमेश ने कहा था कि राहुल गांधी पार्टी के दीर्घावधि भविष्य पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं बजाए कि चुनावों की त्वरित चुनौती और आगामी लोकसभा चुनावों में उनके संभावित प्रदर्शन पर.लेकिन भाजपा इन टिप्पणियों को हार स्वीकार करने के रुप में ले रही है.

इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल का जवाब था, ‘‘मैंने इसे बहुत ईमानदारी से नहीं देखा है. मैंने जयराम रमेश से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ.’’ रमेश ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि उनको इस बात की निराशा है कि राहुल गांधी पार्टी के लंबे समय में मजबूत बनाने पर गौर कर रहे हैं जबकि चुनाव सिर पर हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता से जब रमेश की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि कांग्रेस विशालकाय हाथी की तरह धीरे..धीरे चल रही है जबकि भाजपा गीदड़ की तरह तेज चाल चल रही है तो उन्होंने भी इसी तर्ज पर जवाब दिए.

Next Article

Exit mobile version