Loading election data...

रुसी महिला पर तेजाब हमला : आरोपी गिरफ्तार, पीडिता को दिल्ली भेजा जाएगा

वाराणसी: यहां के नंद नगर कॉलोनी क्षेत्र में रुस की एक महिला पर हुए कथित तेजाब हमले के आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह पीडिता को अस्पताल में देखने पहुंचा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (वाराणसी) आकाश कुलहरि ने बताया कि अपराध करने के बाद इलाहाबाद भागे सिद्धार्थ श्रीवास्तव को कल उस समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:38 PM
वाराणसी: यहां के नंद नगर कॉलोनी क्षेत्र में रुस की एक महिला पर हुए कथित तेजाब हमले के आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह पीडिता को अस्पताल में देखने पहुंचा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (वाराणसी) आकाश कुलहरि ने बताया कि अपराध करने के बाद इलाहाबाद भागे सिद्धार्थ श्रीवास्तव को कल उस समय दबोच लिया गया जब वह यहां के अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय पीडिता को देखने के लिए वापस आया. कुलहरि ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि पीडिता के पास रुस और बुल्गारिया की दोहरी नागरिकता है तथा वह आरोपी के साथ मित्र के रुप में रह रही थी, न कि पेइंग गेस्ट के रुप में.
अपराध बोध से ग्रस्त आरोपी श्रीवास्तव भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद था. उसने कहा, ‘‘मैं अपने कृत्य के लिए शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं, मुझे नहीं पता कि क्या अब मैं कभी अपने जीवन में उससे मिलने में सफल हो पाउंगा.” श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मैंने गुस्से में आकर उस पर तेजाब फेंक दिया क्योंकि वह मुझसे बात नहीं करना चाहती थी. मैं उसके स्वदेश वापस जाने के फैसले से निराश था.
यद्यपि उसने मेरे शादी के प्रस्ताव को नकार दिया था, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मैं उसे वापस नहीं जाने देना चाहता था.” इस बीच, तेजाब हमले में चेहरे और शरीर पर 46 प्रतिशत झुलसी पीडिता को बेहतर उपचार के लिए जल्द ही नई दिल्ली भेजा जाएगा. कुलहरि ने कहा कि पीडिता का वर्तमान में यहां बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जाती है लेकिन उसे बेहतर उपचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी भेजा जाएगा.
अधिक ब्योरा देते हुए कुलहरि ने कहा कि दोनों ने हाल में सिक्किम, लद्दाख और असम की यात्रा की थी, लेकिन उनके बीच रिश्ते के बारे में नहीं पता था. उन्होंने बताया कि महिला को 18 नवंबर को स्वदेश लौटना था, लेकिन उसका टिकट रद्द हो गया. श्रीवास्तव के घर रहने के दौरान पीडिता उसके करीब हो गई थी. आरोपी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में संगीत का छात्र है

Next Article

Exit mobile version