रुपया 19 पैसे लुढ़का
मुंबई : बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी डालर की मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे लुढ़ककर 62.58 पर आ गया.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत से रपए पर दबाव पड़ा लेकिन वैश्विक बाजार में यूरो के मुकाबले डालर […]
मुंबई : बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी डालर की मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे लुढ़ककर 62.58 पर आ गया.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत से रपए पर दबाव पड़ा लेकिन वैश्विक बाजार में यूरो के मुकाबले डालर में कमजोरी के कारण गिरावट नियंत्रित रही. रुपया कल के कारोबार में 77 पैसे लुढ़कर 62.39 के स्तर पर आ गया था.
सेंसेक्स में गिरावट तीसरे दिन जारी, शुरुआती कारोबार में 15 अंक लुढ़का
मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और शुरुआती कारोबार में 15 से अधिक लुढ़क गया। ऐसा अन्य एशियाई बाजारों कमजोर रख के बीच कोषों द्वारा बिकवाली जारी रहने के कारण हुआ. सेंसेक्स आज 15.48 अंक या 0.07 प्रतिशत घटकर 20,879.46 पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में करीब 345 अंक लुढ़का. इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.90 अंक या 0.01 प्रतिशत घटकर 6,214.25 पर आ गया.