25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तर में भाजपा के कदम रोकने के लिए कांग्रेस का उत्साही प्रचार

जगदलपुर: हाल तक बिखरी बिखरी सी नजर आ रही कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में भाजपा के कदमों पर लगाम लगाने के लिए पूरे जोश के साथ प्रचार कर रही है, हालांकि सत्तारुढ़ पार्टी को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की साफ छवि और विकास का एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव में उसकी […]

जगदलपुर: हाल तक बिखरी बिखरी सी नजर आ रही कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में भाजपा के कदमों पर लगाम लगाने के लिए पूरे जोश के साथ प्रचार कर रही है, हालांकि सत्तारुढ़ पार्टी को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की साफ छवि और विकास का एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव में उसकी जीत की इबारत लिखेगा.

राज्य के माओवाद प्रभावित इलाकों में 11 नवंबर को मतदान के पहले दौर में वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस इस आदिवासी बहुल इलाके पर एक बार फिर अपना दबदबा कायम करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. पिछले दो चुनाव में यह इलाका भाजपा के गढ़ के रुप में उभरा है.रमन सिंह ने मंगलवार शाम को जगदलपुर के बस्तर जिला मुख्यालय क्षेत्र में रोड शो का आयोजन किया. इस दौरान उनके स्वागत के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में लैंप लिए कतार बांधे खड़ी थीं. बहुत से युवकों ने उनके समर्थन में विकास पुरुष के नारे लगाते हुए उनके कारवां के पीछे अपनी मोटरसाइकिलें चलाईं.

ग्रामीणों को नक्सलवादियों से चुनाव के बहिष्कार की धमकी के बीच सिंह ने उपस्थित जनसमूह से कहा, ‘‘हमने बहुत कुछ किया है और हम और भी बहुत कुछ करेंगे. लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग वोट डालने आएं और हमारे पक्ष में मतदान करें.’’भाजपा के एक समर्थक प्रह्लाद गौड़ ने कहा, ‘‘उन्होंने निश्चित रुप से राज्य के लिए बहुत कुछ किया है. उनकी खाद्य और स्वास्थ्य कल्याण योजनाओं के कारण गरीब आदमी कहीं इतना खुश नहीं होगा, जितना छत्तीसगढ़ में है.’’ उनकी इस बात से हालांकि सब सहमत नहीं होंगे. कांग्रेस नेता, जो अब एकजुट दिखाई दे रहे हैं, एक अभियान चला रहे हैं, जिसमें केबिनेट मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें