शीला से मुकाबले के लिए तैयार हर्षवर्धन
नयी दिल्ली: डेढ़ दशक तक सत्ता से बाहर रही भाजपा को दिल्ली की गद्दी दिलाने की जिम्मेदारी संभाल रहे पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने आज कहा कि वह किसी ‘परीक्षा’ से पहले ‘तनाव’ में नहीं होते हैं और वह अपने प्रतिद्वंद्वी शीला दीक्षित द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं.अपनी […]
नयी दिल्ली: डेढ़ दशक तक सत्ता से बाहर रही भाजपा को दिल्ली की गद्दी दिलाने की जिम्मेदारी संभाल रहे पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने आज कहा कि वह किसी ‘परीक्षा’ से पहले ‘तनाव’ में नहीं होते हैं और वह अपने प्रतिद्वंद्वी शीला दीक्षित द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं.अपनी सादी और स्वच्छ छवि के लिए मशहूर 59 वर्षीय ईएनटी सजर्न ने कहा कि राजनीति की कठोर दुनिया में वह अपने ‘सौम्य आचरण’ को अलाभकर नहीं मानते हैं और वह कांग्रेस सरकार को हराने को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि शहर के लोग सभी क्षेत्रों में उसके ‘कुशासन’ और ‘असफलताओं’ से उब चुके हैं.
हर्षवर्धन ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मैं परीक्षा से पहले ही सबकुछ पढ़ लिया करता था और अंतिम समय के लिए कभी कुछ बचा कर नहीं रखता था. मैं अपने जीवन में कभी तनावग्रस्त नहीं रहा. राजनीति में चुनाव का वक्त परीक्षा का समय है. मैं तनाव में नहीं हूं. मैं चीजों को बहुत सामान्य तरीके से लेता हूं. यह एक सामान्य परीक्षा जैसा है.’’पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को समर्थक और विपक्षी दोनों ही ‘डॉक्टर साहब’ कह कर बुलाते हैं. उनका कहना है कि वह शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस के साथ चुनावी लड़ाई के लिए तैयार हैं. पार्टी के सत्ता में आने पर उन्होंने लोगों को एक पारदर्शी और जन-हितैषी सरकार देने का वादा किया.