गुना : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी टिकट आवंटन में ‘राहुल गांधी फार्मूला’ पर अमल किया गया है.
सिंह ने कल जिले के चाचोड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि टिकट आवंटन में विभिन्न नेताओं के लिए किसी ‘कोटा सिस्टम’ ने काम नहीं किया’’. टिकट वितरण को लेकर पार्टी में उपजे असंतोष एवं कार्यकर्ताओं के प्रदर्शनों को लेकर पूछने पर उन्होने कहा कि प्रत्याशियों को लेकर अपने सुझाव देना हमारा काम है, लेकिन अंतिम निर्णय तो चुनाव समिति का होता है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि टिकट वितरण को लेकर प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा में भारी विरोध देखने को मिल रहा है. नरेन्द्र मोदी को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि वह तब तक सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनके बारे में लिखते रहेंगे, जब तक लोग समझ नहीं जाएं कि वह (मोदी) झूठे हैं.