जापान ने मेट्रो मैन श्रीधरन को प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा
नयी दिल्ली: जापान सरकार ने दिल्ली मेट्रो के प्रधान सलाहकार और पूर्वप्रबंध निदेशक ई. श्रीधरन को प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एण्ड सिल्वर स्टार’ सम्मान से नवाजा. तोक्यो के इम्पीरियल पैलेस में कल आयोजित एक समारोह में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने श्रीधरन को एक पदक और प्रमाणपत्र दिया. समारोह के बाद उन्हें […]
नयी दिल्ली: जापान सरकार ने दिल्ली मेट्रो के प्रधान सलाहकार और पूर्वप्रबंध निदेशक ई. श्रीधरन को प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एण्ड सिल्वर स्टार’ सम्मान से नवाजा.
तोक्यो के इम्पीरियल पैलेस में कल आयोजित एक समारोह में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने श्रीधरन को एक पदक और प्रमाणपत्र दिया. समारोह के बाद उन्हें जापान के सम्राट से भी मिलने का मौका मिला.
प्रवक्ता ने बताया कि सम्मान पाने के बाद श्रीधरन ने इसे पूरी दिल्ली मेट्रो टीम को समर्पित किया और कहा कि उन्हें यह सम्मान डीएमआरसी की उपलब्धियों के लिये मिला है.