सिंधुरक्षक मामला : अभी तक नहीं पूरी हुई नौसेना की जांच
विशाखापत्तनम: मुंबई के गोदी इलाके में आईएनएस सिंधुरक्षक के डूबने के लगभग तीन महीने बाद भी नौसेना घटना के पीछे के कारणों को पता लगाने संबंधी जांच पूरी नहीं कर पायी है. नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘वास्तव में यह एक ऐसा हादसा था जो नहीं होना चाहिए था. जांच प्रक्रिया […]
विशाखापत्तनम: मुंबई के गोदी इलाके में आईएनएस सिंधुरक्षक के डूबने के लगभग तीन महीने बाद भी नौसेना घटना के पीछे के कारणों को पता लगाने संबंधी जांच पूरी नहीं कर पायी है. नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘वास्तव में यह एक ऐसा हादसा था जो नहीं होना चाहिए था.
जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही हम इससे कुछ सीखेंगे. हम उसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि नौसेना ने पांच ऐसी कंपनियों की पहचान की है जो डूबे हुए जहाजों को निकालती है और सेना को सोमवार तक सबसे कम बोली लगाने वाली फर्म के बारे में पता चल जाएगा.
14 अगस्त को हुए इस हादसे के तुरंत बाद नौसेना प्रमुख ने कहा था कि इस घटना की जांच एक माह में पूरी कर ली जाएगी लेकिन जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है.