22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में भारी बारिश जारी, जनजीवन प्रभावित

चेन्नई : तमिलनाडु में रविवार से ही भारी बारिश जारी है. बंगाल की खाडी पर कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है और बारिश से जुडी घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या बढ कर 59 हो गयी है. मूसलाधार बारिश के कारण शहर […]

चेन्नई : तमिलनाडु में रविवार से ही भारी बारिश जारी है. बंगाल की खाडी पर कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है और बारिश से जुडी घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या बढ कर 59 हो गयी है. मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया था जिसके नीचे आने के कारण लोग राहत महसूस कर रहे थे. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने सुबह आठ बज कर 30 मिनट से अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने आज एक बयान में बताया है कि श्रीलंका से सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाडी के उपर वाले इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और ‘इसके तमिलनाडु तट की ओर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढने और अगले 24 घंटों के दौरान दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.’

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बताया है कि इसके प्रभाव के कारण अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश होने का अनुमान है. इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और सभी शिक्षण संस्थानों को कल के लिए बंद कर दिया गया है. बिजली मंत्री टी त्यागराजन ने बताया कि लगातार बारिश के जारी रहने के कारण करैकल में विद्यालयों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है. पांडिचेरी विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार के महेश ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि खराब मौसम के बाद 16, 17 और 18 नवंबर को निर्धारित मेडिकल, इंजीनियरिंग और एमसीए के इम्तिहान को स्थगित कर दिया गया है. नयी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें