17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम के बयान से फ्रांसीसी राजदूत दुखी

नयी दिल्ली: भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांसवा रिचियर ने आज कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान के उस बयान से दुखी हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेरिस पर आतंकवादी हमला अमेरिका समेत विश्व शक्तियों द्वारा अरब देशों में निर्दोष लोगों की हत्या की प्रतिक्रिया हो सकती है. रिचियर ने खान […]

नयी दिल्ली: भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांसवा रिचियर ने आज कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान के उस बयान से दुखी हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेरिस पर आतंकवादी हमला अमेरिका समेत विश्व शक्तियों द्वारा अरब देशों में निर्दोष लोगों की हत्या की प्रतिक्रिया हो सकती है.

रिचियर ने खान के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मैं दुखी हूं” समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता खान ने पेरिस में आतंकवादी हमलों की निंदा की लेकिन साथ ही अरब देशों में अमेरिका और रुस द्वारा की जा रही कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कहीं भी निर्दोष लोगों का मारा जाना उचित नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने परिस में जो कुछ भी किया वह गलत था. लेकिन अरब देशों पर हमला और निर्दोष लोगों की वहां अमेरिका और रुस द्वारा हत्या उचित नहीं है.” खान ने कल कहा था, ‘‘हमें यह देखने की आवश्यकता है कि किसने पहले किसे मारा। उसके बाद किसने जवाबी कार्रवाई की. यह बहस का मुद्दा है. आप ड्रोन से बम बरसाते हैं और निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं—–इतिहास फैसला करेगा कि कौन आतंकवादी है और कौन गलत है.” खान ने कहा था, ‘अगर यह हमला एक प्रतिक्रिया है तो विश्व शक्तियों को अवश्य इसके बारे में सोचना चाहिए. किस कार्रवाई से यह प्रतिक्रिया हुई और क्या उनकी कार्रवाई उचित थी. उन्हें सोचने की आवश्यकता है अन्यथा आशंका है कि स्थिति और बिगडेगी.
मेरा मानना है कि दुनिया एक और विश्वयुद्ध की ओर बढ रही है.” खान के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की और समाजवादी पार्टी नेतृत्व को चुनौती दी कि वह अपना रख सार्वजनिक करे अन्यथा समझा जाएगा कि वह आतंकवाद का समर्थन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें