राहुल गांधी संभाले कांग्रेस की बागडोर : कैप्टन अमरिंदर
पटियाला: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत में ‘‘परोक्ष’ भूमिका के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना करते हुए अमृतसर से पार्टी सांसद अमरिन्दर सिंह ने आज कहा कि राहुल के पार्टी का बागडोर संभालने का समय आ गया है. अमरिन्दर ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यहां संवाददाताओं […]
पटियाला: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत में ‘‘परोक्ष’ भूमिका के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना करते हुए अमृतसर से पार्टी सांसद अमरिन्दर सिंह ने आज कहा कि राहुल के पार्टी का बागडोर संभालने का समय आ गया है. अमरिन्दर ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल ने बिहार में अपना नेतृत्व कौशल साबित कर दिया है जहां न सिर्फ कांग्रेस ने 2010 की तुलना में काफी शानदार प्रदर्शन किया बल्कि महागठबंधन की बेहतरीन जीत में भी खासा योगदान दिया.
राहुल गांधी के पार्टी की कमान संभालने के बारे में पूछे गए एक विशिष्ट सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रुप से उनके लिए समय आ गया है कि वह नेतृत्व करें।’ उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन को साथ लाने और इसके शानदार प्रदर्शन में राहुल की ‘‘परोक्ष’ भूमिका रही है.उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में कांग्रेस की मौजूदगी है जहां सभी निर्वाचन क्षेत्रों में खासी संख्या में उसके मतदाता हैं, वहां राहुल की सक्रिय भूमिका के कारण कांग्रेस का पूरा वोट महागठबंधन को मिला.अमरिन्दर ने कहा, ‘‘ परिणाम हम सबके सामने है और इसके लिए राहुल श्रेय के हकदार हैं.