सईद बोले, भारत के साथ रहना चाहते हैं कश्मीरी
पणजी : कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज गोवा में एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीरी भारत के साथ रहना चाहते हैं. गोवा में चल रहे इंडिया आइडिया कॉन्क्लेव के दूसरे दिन कश्मीरियत,जम्हूरियत और इंसानियत विषय पर मुख्यमंत्री सईद ने कहा, कश्मीर के लोग बहुत पहले ही जिन्ना के दो राष्ट्रों की संकल्पना […]
पणजी : कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज गोवा में एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीरी भारत के साथ रहना चाहते हैं. गोवा में चल रहे इंडिया आइडिया कॉन्क्लेव के दूसरे दिन कश्मीरियत,जम्हूरियत और इंसानियत विषय पर मुख्यमंत्री सईद ने कहा, कश्मीर के लोग बहुत पहले ही जिन्ना के दो राष्ट्रों की संकल्पना को खारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा, कश्मीर के लोग एक अलग ही रास्ता चुन लिया है, जो भारत के साथ है. सईद ने कहा, कश्मीरी शांति के साथ रहना चाहते हैं,लेकिन कुछ उपद्रवी तत्व कश्मीर को अशांत करने में लग गये हैं.
हमारी कोशिश हो रही है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. ताकी कश्मीर में अमन और शांति कायम रह सके. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के बारे में भी कहा. उन्होंने कहा, हमारी सरकार कश्मीरी पंडितों के सुरक्षित पुनर्वास के लिए कटिबद्ध है.