9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के कारण फंसे नागरिकों को निकालने के लिए सेना तैनात

चेन्नई : तमिलनाडु के भारी बारिश से प्रभावित उस कांचीपुरम जिले में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना और वायुसेना बलों को तैनात किया गया है जहां लगातार हुई बारिश ने काफी इलाकों को डुबो दिया है और सैंकडों लोग फंस हुए हैं. बारिश के पानी ने ताम्बरम में एक बडे इलाके को […]

चेन्नई : तमिलनाडु के भारी बारिश से प्रभावित उस कांचीपुरम जिले में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना और वायुसेना बलों को तैनात किया गया है जहां लगातार हुई बारिश ने काफी इलाकों को डुबो दिया है और सैंकडों लोग फंस हुए हैं. बारिश के पानी ने ताम्बरम में एक बडे इलाके को भी पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि शहर में आज नये सिरे से बारिश नहीं हुई है. जिला प्रशासन की अपील पर कांचीपुरम के मुदिचुर में भारतीय सेना की मद्रास 4 रेजीमेंट के कर्मियों को सेवा में लगाया गया है. वायुसेना कर्मियों ने भी फंसे नागरिकों को निकालने के लिए उडानें भरी हैं.

रक्षा अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मोदिचुर में झीलों और तालाबों से अतिरिक्त पानी उपनगर ताम्बरम इलाके में घुस गया जिससे शहर के कई हिस्से पानी में डूब गए. सेना और वायुसेना के जवान बचाव कार्यो में जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं. ताम्बरम एयरफोर्स स्टेशन से भारतीय वायुसेना के हेलिकाप्टरों ने बीती रात छह उडानें भरीं और 22 लोगों को निकाला. खाने के पैकेट तथा पानी की बोतलें भी लोगों के लिए गिरायी गयीं. अधिकारियों ने बताया कि सेना अब लोगों को वहां से निकालने के अभियान में जुटी है.

शहर के समीपवर्ती इलाकों तथा कोट्टापुरम से भी लोगों को निकाला गया है. उधर बारिश से जुडे विभिन्न हादसों में बीती रात तक 71 लोगों के मारे जाने की सूचना है जिनमें कुछ लोग करंट की चपेट में आकर और कुछ लोग डूब गये. मानसून की बारिश के तमिनाडु के बडे इलाकों में बाढ जैसे हालात पैदा होने के बीच मुख्यमंत्री जयललिता ने कल राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए कल 500 करोड रुपये की सहायता की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें