परिवार के चार सदस्यों ने नहर में कूद कर की आत्महत्या

जयपुर : राजस्थान में कल एक परिवार के चार सदस्यों ने इंदिरा गांधी नहर में कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. इनमें से तीन के शव निकाल लिये गये जबकि एक की तलाश जारी है. पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है. सहायक पुलिस निरीक्षक गिरवर सिंह ने आज बताया कि सत्याया गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 1:38 PM

जयपुर : राजस्थान में कल एक परिवार के चार सदस्यों ने इंदिरा गांधी नहर में कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. इनमें से तीन के शव निकाल लिये गये जबकि एक की तलाश जारी है. पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है. सहायक पुलिस निरीक्षक गिरवर सिंह ने आज बताया कि सत्याया गांव से छह किलोमीटर दूर इंदिरा गांधी नहर में तनेराव सिंह (40), पत्नी किशन कंवर (30), पुत्री चंचल कंवर (12) और गणपत सिंह (8) नहर में कूद गये.

इनमें से तनेराव सिंह, किशन कंवर और चचंल कंवर के शवों को नहर से निकाल लिया है जबकि गणपत सिंह के शव की तलाश जारी है. घटना जैसलमेर जिलें में नाचना थाना क्षेत्र की है. सिंह ने बताया कि नहर से निकाले गये शवों को परिवार के लिखित आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तनेसिंह की पत्नी किशन कंवर मानसिक रोगी थी जिसके चलते परिवार में क्लेश रहता था. पुलिस मामलें की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version