जमीनी स्तर पर भारत में किसी असहिष्णुता के संकेत नहीं : जेटली

दुबई : असहिष्णुता पर छिडी बहस को ‘बनावटी’ कहने वाली अपनी बात को सही ठहराते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत में जमीनी स्तर पर असहिष्णुता का कोई संकेत नहीं है. संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे जेटली ने कहा, ‘जमीनी स्तर पर मैं भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 2:10 PM

दुबई : असहिष्णुता पर छिडी बहस को ‘बनावटी’ कहने वाली अपनी बात को सही ठहराते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत में जमीनी स्तर पर असहिष्णुता का कोई संकेत नहीं है. संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे जेटली ने कहा, ‘जमीनी स्तर पर मैं भारत में जन सदभाव का माहौल देखता हूं. इसीलिए शुरुआत में मैंने इस बहस को बनावटी करार दिया था.’ जेटली ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘जब लोग देश को एक खराब नाम देने की कोशिश करते हैं तो यह एक मुद्दा बन जाता है और ऐसे में हम सभी भारतीयों पर यह दायित्व आ जाता है कि हम इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दें. लेकिन जमीनी स्तर पर असहिष्णुता का कोई संकेत नहीं है.’

प्रबुद्ध वर्ग के कम से कम 75 सदस्य ‘बढती असहिष्णुता’ के चलते रष्टरीय या साहित्यिक पुरस्कार लौटा चुके हैं. लेखकों, इतिहासकारों, फिल्मकारों और वैज्ञानिकों ने यह कदम उठाते हुए इस बात की आशंका जतायी है कि देश का सुदृढ लोकतंत्र मौजूदा माहौल में संभवत: ‘टूट’ रहा है. जेटली ने इस विरोध को ‘बनावटी बगावत’ करार देते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि यह राजनीतिक रूप से प्रेरित है.

Next Article

Exit mobile version