जालंधर : पंजाब प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा जालंधर के शाहकोट विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले कर्नल सी डी कंबोज आज समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी के पंजाब के समन्वयक की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए.
इस असवर पर कंबोज ने कहा, ‘‘मैं किसी पर आरोप लगाने नहीं आया हूं. मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी अब अकालियों का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है. अकालियों का मुकाबला करने की बजाय कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ अभियान चला रखा है.”
कंबोज ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि कांग्रेस में हर नेता एक दूसरे को हराने में लगा है. वह इस मसले को लेकर पंजाब के प्रभारी शकील अहमद से भी मिले. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो कांग्रेस नेता ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की.
उन्होंने बताया, ‘‘मेरे बच्चों ने और परिवार के लोगों तथा मेरे शुभचिंतकों और दोस्तों ने कांग्रेस छोड़ने की सलाह दी. बाद में मुझे लगा कि आम आदमी पार्टी से बेहतर पार्टी कोई नहीं है क्योंकि यह हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है. इसलिए मैं इस पार्टी में एक कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हो गया हूं.”
सेना की नौकरी के बाद पहले बसपा और उसके बाद अब कांग्रेस छोड़ने वाले कंबोज ने कहा, ‘‘मुझे किसी पद और टिकट का लोभ नहीं है. अगर ऐसा होता तो मैं कांग्रेस का उपाध्यक्ष पद छोड़ कर आप में शामिल नहीं होता. ऐसे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उस पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोडूंगा.”