मुंबई : मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने आज पत्रकार जे डे हत्याकांड में 23 नवंबर तक मुकदमे की सुनवाई स्थगित कर दी जब मुंबई पुलिस ने उससे कहा कि राज्य सरकार ने अंडरवर्ल्ड छोटा राजन के खिलाफ सभी मामलों को सीबीआई को सौंप दिया है.
विशेष मकोका अदालत के न्यायाधीश ए एल पानसरे ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘मामले को इस आधार पर स्थगित किया जाता है कि सरकार ने (जे डे) मामले को सीबीआई को सौंप दिया है. (अधिसूचना) की प्रति अब तक नहीं मिली है और बचाव पक्ष :अधिवक्ता: को कोई आपत्ति नहीं है. इसके मद्देनजर मामले की सुनवाई साक्ष्य दर्ज करने के लिए 23 नवंबर तक स्थगित की जाती है.” अदालत ने मुंबई पुलिस को अधिसूचना की प्रति यथाशीघ्र पेश करने का निर्देश दिया. हालांकि, न्यायाधीश ने जानना चाहा कि क्या पूरा मुकदमा स्थानांतरित कर दिया गया है या सीबीआई को आगे की जांच सौंपी गई है.
अदालत ने कहा, ‘‘सीबीआई आगे की जांच कर सकती है लेकिन मौजूदा मुकदमे का क्या होगा।” जब सहायक पुलिस आयुक्त सुनील देशमुख ने अदालत से कहा कि मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया है तो न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आवेदन दें कि क्यों मुकदमा आज आगे नहीं बढना चाहिए। कुछ कारण होना चाहिए।” जब देशमुख ने कहा कि चूंकि मामले की जिम्मेदारी सीबीआई ने संभाल ली है इसलिए मामला विशेष सीबीआई अदालत के पास जाना है. न्यायाधीश पानसरे ने कहा कि सीबीआई अदालत की अधिसूचना की जरुरत नहीं है.
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘कोई कानून नहीं कहता है कि सीबीआई जांच वाला मामला सीबीआई अदालत के पास जाएगा।” राजन को 25 अक्तूबर को इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर बाली हवाई अड्डे पर उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह आस्ट्रेलिया से वहां पहुंचा था.