उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व संपन्न

नयी दिल्ली : उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का आज समापन हो गया. सुबह व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले कलव्रतियों नेछठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया. इस मौके पर घाटों में भारी भीड़ देखी गयी. पूरे देश के लोगों ने अहले सुबहअर्घ्यदेकर भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:26 AM

नयी दिल्ली : उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का आज समापन हो गया. सुबह व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले कलव्रतियों नेछठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया. इस मौके पर घाटों में भारी भीड़ देखी गयी. पूरे देश के लोगों ने अहले सुबहअर्घ्यदेकर भगवान भास्कर की उपासना की. छठव्रती अपने घरों से अर्घ देने के लिए सुबह ही घाटों की तरफ चल दिये थे. झारखंड ,बिहार ,दिल्ली ,मुंबई सहित कई राज्यों में छठ की छठा देखने को मिली. भगवान भास्कर की आराधना के चार दिवसीय महापर्व छठ के चौथे दिन आज सुबह व्रतियों ने विभिन्न नदी घाटों और तालाब किनारे पानी में खडे होकर उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया.

कल शाम से ही चारों तरफ घाटों पर भक्तिमय माहौल बना हुआ था. सूर्योदय से पहले ही व्रतियों ने जलाशयों में प्रवेश किया और डुबकी लगाने लगी शुरू कर दी थी. उदीयमान सूर्य के आगमन से पूर्व लालिमा के छाने के साथ ही व्रतियों नेअर्घ्यदेना शुरू कर दिया. अर्घ दे व्रती धीरे-धीरे अपने घरों की तरफ लौटने लगे.

खरना के बाद शुरू हुआ व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपवास कल शाम अस्ताचलगामी सूर्य एवं आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ संपन्न हो गया. लोक आस्था के पर्व छठ के लिए जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा राज्य में नदी और तालाब पर बने घाटों की साफ सफाई के साथ सडकों को आकर्षक तरीके से सजाया गया.

बिहार में भगवान भास्कर की आराधना के महापर्व छठ के आज आज अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर छठ पर्व उल्लास से मनाया गया. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी सहित लाखों व्रतियों के राजधानी पटना में गंगा किनारे तथा प्रदेश के अन्य भागों में आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह पर्व शांति और उल्लास के बीच संपन्न हो गया. पटना के सात सकुर्लर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार ने अपने बडे भाई सतीश कुमार की पत्नी गीता देवी और अन्य रिश्तेदारों के साथ आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया तथा पूजा-अर्चना की.

मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर दस सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी जिन्होंने छठ व्रत रखा, के साथ उनके पति और राजद प्रमुख लालू प्रसाद तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया तथा पूजा-अर्चना की. हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत से दस वर्ष के बाद सत्ता में वापसी से राजद प्रमुख के घर इस बार छठ पर्व भारी धूम-धाम के साथ मनाया गया तथा उनके दोनों नवनिर्वाचित विधायक पुत्र तेज प्रताप एवं तेजस्वी यादव के साथ उनकी बडी बेटी मीसा भारती सहित सभी सात बेटियां उपस्थित रहीं. वे अपने माता-पिता को छठ अनुष्ठान को संपन्न करने में सहयोग करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version