भ्रष्टाचार का अंत करके ही बनेगा समृद्ध भारत : नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली: हमारा उद्देश्य एक समृद्ध भारत बनाना है और इसके लिए यह जरूरी है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े और उसका अंत करें. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में आयोजित सीबीआई के एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि हमने कोल ब्लॉक अावंटन और 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भ्रष्टाचार के […]
नयी दिल्ली: हमारा उद्देश्य एक समृद्ध भारत बनाना है और इसके लिए यह जरूरी है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े और उसका अंत करें. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में आयोजित सीबीआई के एक कार्यक्रम में कही.
Delhi: PM Narendra Modi speaking at inauguration of sixth Global Focal Point Conference (GFPC) on Asset Recovery. pic.twitter.com/exeEC5uDM1
— ANI (@ANI) November 18, 2015
Our mission is to build a prosperous India. To achieve this objective, it is essential to fight relentlessly against corruption: PM Modi
— ANI (@ANI) November 18, 2015
Government has taken significant steps to check corruption and the menace of black money in a short span of time: PM Narendra Modi
— ANI (@ANI) November 18, 2015
उन्होंने कहा कि हमने कोल ब्लॉक अावंटन और 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भ्रष्टाचार के खिलाज जंग लड़ी. उन्होंने कहा कि हम नीतियों के आधार पर सरकार चला रहे हैं, जिसके आधार पर हम भ्रष्टाचार और काले धन पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि अफसरशाही को बेहतर बनाया जाये. गैस सब्सिडी को गरीबों तक पहुंचाने के लिए हमने प्रयास किये हैं और इसका लाभ गरीबों को मिल रहा है.