24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उल्फा नेता अनूप चेतिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया

गुवाहाटी : बांग्लादेश से प्रत्यर्पित किये गये उल्फा नेता अनूप चेतिया को सीबीआई आज ट्रांजिट रिमांड पर यहां लायी और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रत्यार्पित उल्फा नेता अनूप चेतिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. पिछले 18 साल […]

गुवाहाटी : बांग्लादेश से प्रत्यर्पित किये गये उल्फा नेता अनूप चेतिया को सीबीआई आज ट्रांजिट रिमांड पर यहां लायी और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रत्यार्पित उल्फा नेता अनूप चेतिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. पिछले 18 साल से बांग्लादेश में कैद चेतिया को 11 नवंबर को भारत को सौंप दिया गया था. विशेष विमान से उसे यहां लाया गया और सुरक्षा में चल रहीं दो गाड़ियों की अगुवाई में काफिले के साथ एलजीबी एयरपोर्ट के कार्गो गेट से बाहर लाया गया. साथ में पुलिस के कई वाहन पीछे- पीछे चल रहे थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 48 वर्षीय चेतिया का चेहरा ढंका हुआ था. एयरपोर्ट से उसे सीधे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कामरुप के समक्ष ले जाया गया. इंतजार कर रहे पत्रकारों और उग्रवादी नेता को देखने के लिए जमा भारी भीड़ से बचने के लिए उसकी गाड़ी अदालत परिसर के भीतर ले जायी गयी.
चेतिया के वकील बिजन महाजन ने अदालत में इंतजार कर रहे पत्रकारों को बताया कि वे अपने मुवक्किल की जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे.सरकार के साथ शांति वार्ता में हिस्सा ले रहे उसके परिवार के सदस्य और सहयोगी एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें चेतिया से मिलने की इजाजत नहीं दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें