अक्तूबर में नियुक्ति गतिविधियां 26 प्रतिशत बढीं
नयी दिल्ली : देश में नियुक्ति गतिविधियां अक्तूबर में 26 प्रतिशत बढी हैं. इसमें मुख्य योगदान आईटी-साफ्टवेयर और आईटीईएस उद्योग का रहा. सबसे अधिक नियुक्ति गतिविधियां इन्हीं क्षेत्रों में देखने को मिलीं. आगे चलकर भी यह रख जारी रहने की उम्मीद है. नौकरी डॉट काम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. ताजा […]
नयी दिल्ली : देश में नियुक्ति गतिविधियां अक्तूबर में 26 प्रतिशत बढी हैं. इसमें मुख्य योगदान आईटी-साफ्टवेयर और आईटीईएस उद्योग का रहा. सबसे अधिक नियुक्ति गतिविधियां इन्हीं क्षेत्रों में देखने को मिलीं. आगे चलकर भी यह रख जारी रहने की उम्मीद है. नौकरी डॉट काम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
ताजा नौकरी जॉब स्पीक रिपोर्ट के अनुसार अक्तूबर, 2015 में यह इंडेक्स 1,715 पर रहा . पिछले साल इसी महीने में यह 1,356 पर था. नौकरी डॉट काम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा, ‘‘पिछली कुछ तिमाहियों से रोजगार बाजार में रफ्तार रही है.
अक्तूबर में इसमें 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ.” सुरेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह रख जारी रहेगा और त्योहारी सीजन में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी चाहने के इच्छुक लोगों के लिए खुशियां लाएगा. विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाए तो सालाना आधार पर आईटीईएस क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियां अक्तूबर में 36 प्रतिशत बढीं.
सितंबर में यह 27 प्रतिशत बढी थीं. इसी तरह आईटी-साफ्टवेयर उद्योग में नियुक्ति गतिविधियों की वृद्धि सितंबर के 24 प्रतिशत से बढकर अक्तूबर में 34 प्रतिशत पर पहुंच गईं. एफएमसीजी, बीएफएसआई, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया और मनोरंजन उद्योग में भी नियुक्ति गतिविधियों में उल्लेखनीय इजाफा हुआ.