कांग्रेस ने अपने नेताओं को ओपिनियन पोल पर बहस से दूर रहने को कहा
नयी दिल्ली : ओपिनियन पोल पर पाबंदी लगाने की वकालत करने के बाद अब कांग्रेस ने न्यूज चैनलों पर इनसे जुड़ी बहस से दूर रहने का फैसला किया है. पार्टी ने इस संबंध में अपने सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने टीवी पर बहस में हिस्सा लेने वाले नेताओं को […]
नयी दिल्ली : ओपिनियन पोल पर पाबंदी लगाने की वकालत करने के बाद अब कांग्रेस ने न्यूज चैनलों पर इनसे जुड़ी बहस से दूर रहने का फैसला किया है. पार्टी ने इस संबंध में अपने सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने टीवी पर बहस में हिस्सा लेने वाले नेताओं को सर्कुलर जारी कर इस तरह की चर्चा से दूर रहने की हिदायत दी है.
कांग्रेस के इस निर्णय को बीजेपी ने हास्यास्पद करार दिया है. भाजपा का कहना है कि हमारी बढ़ती जनाधार को देखते हुए कांग्रेस ने घबराहट में ओपिनियन पोल पर बैन की मांग कर रही है.गौरतलब हो कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है. चुनाव आयोग की ओर से विभिन्न दलों से राय मांगी गई तो कांग्रेस ने इसका समर्थन कर दिया और कहा कि चुवानी सर्वे कहीं न कहीं वोटर्स को प्रभावित करते हैं.