रामदेव ने कहा,साधुओं के लिए भी हो आदर्श आचार संहिता
जयपुर : योगगुरु बाबा रामदेव ने ‘‘साधुओं’’ पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने के उद्देश्य से आज कहा कि उनके लिए भी एक आचार संहिता होनी चाहिए.बाबा रामदेव आज यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. जब उनसे आसाराम के संदर्भ में पूछा गया कि समाज किन साधुओं पर […]
जयपुर : योगगुरु बाबा रामदेव ने ‘‘साधुओं’’ पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने के उद्देश्य से आज कहा कि उनके लिए भी एक आचार संहिता होनी चाहिए.बाबा रामदेव आज यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. जब उनसे आसाराम के संदर्भ में पूछा गया कि समाज किन साधुओं पर विश्वास करे तो उन्होंने कहा कि साधुपाप करते हैं तो उन्हे सामान्य लोगों को दिए जाने वाले दंड से अधिक दंड दिया जाना चाहिए. ‘‘मौजूदा दौर में तो पति पत्नी के बीच विश्वास टूटा हुआ है.’’ उन्होने कहा कि धर्म सत्ता और राज सत्ता में काफी पतन हुआ है इसमें सुधार की जरुरत है.
रामदेव ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा ‘‘मैं सीधे तौर पर राजनीति में प्रवेश नहीं करुंगा. मेरे सामने दो जिम्मेदारियां है. इनमें एक ऋषि संस्कृति के कर्तव्यों को निभाना और दूसरी देश के समक्ष नेतृत्व संकट का समाधान करना है. मैं राष्ट्रधर्म के कर्तव्य को निभाउंगा.’’ बाबा रामदेव ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को बिना भगवे वाला फकीर बताते हुए कहा ‘‘मोदी लुटेरा नहीं हो सकता, भ्रष्टाचारी नहीं हो सकता, देश नहीं तोड़ सकता इसलिए हमने उस पर भरोसा किया है.’’ उन्होने कहा ‘‘पर्वितन संवैधानिक प्रक्र्रिया से ही आएगा इसलिए हमने मोदी को व्यक्तित्व के रुप में चुना है पार्टी के रुप में नहीं. ’’ रामदेव ने कहा कि अपने जीवन को प्रामाणिकता के साथ जीने से ही देश को संकट से उबारा जा सकता है.
योगगुरु रामदेव ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई)को असंवैधानिक करार दिए जाने को देश के लोकतंत्र की बडी घटना बताते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय को तुंरत इस पर अपनी विवेचना देनी चाहिए वर्ना देश में संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगा.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक ढंग से कामकाज नहीं कर कांग्रेस की मुखिया(सोनिया गांधी)और कांग्रेस के राजकुमार (राहुल गांधी) के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस संसद और संविधान पर अतिक्रमण कर चुकी है इसलिए सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है.
योगगुरु रामदेव ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए घोषित वसुंधरा राजे के बारे में पुछे गए प्रश्नों को टालते हुए कहा ‘‘ राजस्थान भारतीय जनता पार्टी में एक मात्र कददवर नेता घनश्याम तिवाड़ी हैं. भाजपा में सक्षम, सही नेतृत्व देने में कई कई दृष्टियों में महत्वपूर्ण व्यक्ति होने के तौर पर तिवाड़ी को मैं शुभकामना दे सकता हूं.