फरुखाबाद : केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पिछले महीने पटना में रैली के दौरान हुए धमाकों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. खुर्शीद ने कल रात यहां एक चिप्स फैक्टरी के शिलान्यास से इतर संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि पटना में गत 27 अक्तूबर को मोदी की विजय शंखनाद रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को लेकर उनकी पार्टी राजनीति कर रही है.
उन्होंने कहा ‘‘मोदी की सभा में हुए धमाकों को लेकर भाजपा राजनीति कर रही है. एक ओर विस्फोट होते रहे और दूसरी तरफ मंच से मोदी का भाषण जारी रहा. अगर भाजपा को वास्तव में मोदी की सुरक्षा के प्रति चिंता थी तो उसे विस्फोट होते ही रैली को स्थगित कर देना चाहिये था.’’ मोदी की सुरक्षा से समझौता किये जाने के भाजपा के आरोपों पर खुर्शीद ने कहा कि देश की सुरक्षा में ही मोदी की सुरक्षा निहित है.