शाही दंपति को भाये गढ़वाली व्यंजन
देहरादून : प्रिंस आफ वेल्स चाल्र्स और उनकी पत्नी डचेज आफ कार्नवाल कैमिला पार्कर के सम्मान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा कल रात दिये भोज के दौरान ब्रिटिश शाही दंपति को गढ़वाली व्यंजन भी परोसे गये जिनकी उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की.टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजमहल के एक हिस्से को परिवर्तित […]
देहरादून : प्रिंस आफ वेल्स चाल्र्स और उनकी पत्नी डचेज आफ कार्नवाल कैमिला पार्कर के सम्मान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा कल रात दिये भोज के दौरान ब्रिटिश शाही दंपति को गढ़वाली व्यंजन भी परोसे गये जिनकी उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की.टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजमहल के एक हिस्से को परिवर्तित कर बनाये गये होटल ‘आनंदा’ में दिये गये इस भोज के दौरान प्रिंस चाल्र्स और कैमिला को गढ़वाल के लजीज व्यंजन झंगोरे की खीर, गहथ की दाल और मंडुवे की रोटी भी परोसी गयी.
होटल के सूत्रों ने बताया कि प्रिंस और पत्नी ने न केवल इन व्यंजनों को खाकर उनकी तारीफ की बल्कि होटल के एक शैफ से उन्हें बनाने का तरीका भी पूछा. भोज के दौरान शाही दंपति ने वहां मौजूद सभी लोगों से परिचय प्राप्त किया और हाल में आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए क्षेत्रों के विधायकों से वहां के वर्तमान हालात की भी जानकारी ली.