राज्यपाल ने उत्तराखंड गठन के 13 साल पूरे होने पर बधाई दी

देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने आज प्रदेशवासियों को राज्य गठन के 13 साल पूरे होने पर बधाई और शुभकामनायें दीं और कहा कि यह अवसर हाल में आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को राहत पहुंचाने और पुनर्वासित करने का है. राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर यहां जारी एक संदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 6:16 PM

देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने आज प्रदेशवासियों को राज्य गठन के 13 साल पूरे होने पर बधाई और शुभकामनायें दीं और कहा कि यह अवसर हाल में आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को राहत पहुंचाने और पुनर्वासित करने का है.

राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर यहां जारी एक संदेश में कहा, ‘‘इस वर्ष हमारा राज्य प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त है. इस आपदा में कई लोगों की मृत्यु हुई, कई घायल हुए, किसी के मकान टूटे और किसी के खेत बह गये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विकास की कई योजनायें पूरी तरह नष्ट हुईं तो कई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. यह अवसर प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने और पुनर्वासित करने का है.’

राज्यपाल ने समाज के सभी वगोर्ं को बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करने वाले विकास को ही वास्तविक विकास बताया और कहा कि दीर्घकालीन विकास के लिये हमें अपनी समृद्ध संस्कृति, कला, परंपराओं के साथ-साथ कुदरत से मिली नेमतों के संरक्षण और संवर्धन की योजनाओं को भी विकास योजनाओं से जोड़ना होगा. कुरैशी ने इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों को भी याद किया और कहा कि पृथक् राज्य के लिये समर्पित शहीद आंदोलनकारियों तथा जन सामान्य के सपनों का राज्य विकसित करने के प्रयास निरंतर जारी हैं.

Next Article

Exit mobile version