भाजपा की रैली में काम आये अखिलेश सरकार द्वारा बांटे गये लैपटाप

बहराइच: भाजपा द्वारा आज यहां आयोजित नरेन्द्र मोदी की विजय शंखनाद रैली में पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ (आईटी सेल) के कुछ छात्र कार्यकर्ता अखिलेश सरकार द्वारा छात्रों को बांटे गये मुफ्त लैपटाप का प्रयोग करते नजर आए. भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष करुणोश शर्मा ने स्वीकार किया कि प्रकोष्ठ से जुड़े कुछ छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 8:50 PM

बहराइच: भाजपा द्वारा आज यहां आयोजित नरेन्द्र मोदी की विजय शंखनाद रैली में पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ (आईटी सेल) के कुछ छात्र कार्यकर्ता अखिलेश सरकार द्वारा छात्रों को बांटे गये मुफ्त लैपटाप का प्रयोग करते नजर आए. भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष करुणोश शर्मा ने स्वीकार किया कि प्रकोष्ठ से जुड़े कुछ छात्र स्वेच्छा से मोदी से प्रभावित होकर पार्टी के काम में लगे हुए हैं. पार्टी के चैनल ‘युवा टीवी’ और ट्विटर पर मोदी की नीतियों का प्रचार करने में स्वेच्छा से जुड़े हुए हैं. शर्मा ने स्वीकार कर कहा कि संभवत: इन छात्रों के पास जो लैपटाप है वह सरकार द्वारा छात्रों को दिये गये लेपटाप ही हैं.

समाजवादी पार्टी के एक नेता द्वारा इन छात्रों के विरद्ध कार्यवाही किये जाने की बात पर आज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सत्ता मद में चूर सत्ताधारी पार्टी जो आरोप लगा रही है वो स्वयं इस बात का जवाब दें कि जिन बच्चों को लैपटाप दिये गये हैं वे उनकी ‘‘पार्टी के कार्यकर्ता हैं या उनका हुक्म सुनने को मजबूर’’ जो जनता के पैसे से सरकार की योजना से मिली वस्तु का इस्तेमाल अपनी अभिव्यक्ति के लिये नहीं कर सकते. पाठक ने कहा कि सपा में दम है तो कोई कदम उठाये भाजपा करारा जवाब देगी.

Next Article

Exit mobile version