अरुण जेटली ने राहुल गांधी से की मुलाकात
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि संसद के शीत सत्र से सिर्फ एक सप्ताह पहले हुई इस मुलाकात के दौरान उन दोनों के बीच किस बारे में बातचीत हुई. जेटली अगले महीने होने वाली […]
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि संसद के शीत सत्र से सिर्फ एक सप्ताह पहले हुई इस मुलाकात के दौरान उन दोनों के बीच किस बारे में बातचीत हुई. जेटली अगले महीने होने वाली अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए हाल के दिनों में विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
वे पिछले दिनों बार बार ये भी कहते रहे हैं कि वे वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने में मदद मांगने के लिए कांग्रेस और गांधी से संपर्क करेंगे. यह विधेयक सरकार का एक बडा सुधारात्मक उपाय है लेकिन कांग्रेस के कडे प्रतिरोध के कारण संसद में पारित नहीं हो पा रहा है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि जेटली की राहुल से मुलाकात का स्वागत है ,लेकिन सरकार को संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस के नेताओं लोकसभा में मल्लिकार्जुन खडगे ओैर राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद से इस मुद्दे पर संपर्क करना चाहिए.