नयी दिल्ली : अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि दिये जाने के सवाल पर आज दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी और भाजपा विधायक के बीच जमकर बहसबाजी हुई. दरअसल विधानसभा में आज अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि नहीं दी गयी. इसी बात को लेकर भाजपा विधायक नाराज हो गये.
इसी बीच ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह ने सिंघल पर विवादित टिप्पणी कर दी. अमानुतल्लाह ने उन्हें सिंघल को कत्ल करने वाला बताया. साथ ही उन्हें बाबरी मस्जिद का कातिल भी बता दिया. इसी बात को लेकर भाजपा विधायक ओपी शर्मा भड़क गये और दोनों के बीच तीखी बहश हुई. बहश के बीचअमानतुल्लाहको भाजपा विधायक ने आतंकी कहा.
गौरतबल हो कि अस्सी के दशक के अंतिम वर्षो और बाद के दिनों में राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विहिप नेता अशोक सिंघल का कल एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने बताया कि सांस संबंधी और अन्य परेशानियों के बाद पिछले शनिवार को मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए सिंघल (89) का हृदय गति रुकने और सेप्टीसीमिया के कारण दिन में दो बजकर 24 मिनट पर निधन हो गया.