चुनाव पूर्व सर्वेक्षण पर हमने चुनाव आयोग की राय से सहमति जताई है :कांग्रेस

नयी दिल्ली: चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के विरोध को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि जो लोग इन सर्वेक्षणों का समर्थन कर रहे हैं, वे एक तरह से चुनाव आयोग के विचारों को नजरअंदाज कर रहे हैं क्योंकि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों पर रोक लगाने का विचार चुनाव आयोग ने रखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 8:58 PM

नयी दिल्ली: चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के विरोध को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि जो लोग इन सर्वेक्षणों का समर्थन कर रहे हैं, वे एक तरह से चुनाव आयोग के विचारों को नजरअंदाज कर रहे हैं क्योंकि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों पर रोक लगाने का विचार चुनाव आयोग ने रखा है. कांग्रेस ने उसके विचारों का समर्थन किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान चुनाव आयोग के पत्र का हवाला दिया जिसमें आयोग ने आशंका जाहिर की थी कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में जोड़ तोड़ किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि पार्टी ने आयोग के विचारों का समथर्न किया है और इसलिए उसने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण से जुड़ी टेलीविजन चर्चाओं में अपने प्रवक्ता नहीं भेजने का निर्णय किया है.

सुरजेवाला ने कहा कि अपने देश में जिस तरह से चुनाव पूर्व सर्वेक्षण किये जा रहे हैं उसे वैज्ञानिक पद्धति नहीं कहा जा सकता. यह त्रुटिपूर्ण भी है. कई बार यह विश्वसनीय भी नहीं होता. इतना ही नहीं कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा इसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है. यह लोगों की नब्ज पहचानने का मानक नहीं हो सकता.

Next Article

Exit mobile version