कांग्रेस दिल्ली विस चुनाव के लिए कल देगी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप

नयी दिल्ली : कई बैठकों और विचार विमर्श के बाद, कांग्रेस कल विधानसभा की 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप देगी और चार दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन कल ही शुरु हो रहा है. पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 9:40 PM

नयी दिल्ली : कई बैठकों और विचार विमर्श के बाद, कांग्रेस कल विधानसभा की 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप देगी और चार दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन कल ही शुरु हो रहा है.

पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दिया जाएगा. पार्टी के सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने की संभावना है सिवाय उनके जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि करीब 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप दे दिया गया है और कल की बैठक में शेष 10 सीटों के लिए फैसला किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी की अध्यक्षता में जांच समिति ने संभावित उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप देने के लिए कई बैठकें कीं. सूत्रों ने बताया कि जांच समिति ने तीन मौजूदा विधायकों दयानंद चंदीला (राजौरी गार्डेन) जसवंत राणा (नरेला) और आसिफ मोहम्मद खान(ओखला) के आवेदन लंबित रखेहैं. वे आपराधिक आरोपों को सामना कर रहे हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की 28 अक्तूबर को हुयी बैठक में फैसला किया गया था कि दिवाली के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version