टिप्पणी विवाद: कांग्रेस ने कहा, ‘जिम्मेदार नेता’ की तरह बोले राहुल

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का पूरी दृढ़ता से समर्थन किया जिसके खिलाफ भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, .रैली के दौरान उन्होंने :राहुल गांधी: जो कुछ कहा, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2013 3:28 AM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का पूरी दृढ़ता से समर्थन किया जिसके खिलाफ भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, .रैली के दौरान उन्होंने :राहुल गांधी: जो कुछ कहा, वह साम्प्रदायिक्ता के खतरे के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए एक जिम्मेदार वरिष्ठ नेता की भांति कहा. यह देश के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के अनुरुप और पार्टी की विचारधारा के तहत था. सुरजेवाला की टिप्पणी उस दिन आयी है जब राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को भेजे गए अपने उत्तर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने से इंकार किया है. उन्होंने रैली में कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के संपर्क में है. राहुल ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा घृणा की राजनीति कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में राहुल गांधी ने कहा है कि एक नेता और अपनी पार्टी का उपाध्यक्ष होने के नाते धार्मिक सौहार्द के पार्टी के सिद्धांत पर चलना और जो लोग धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए प्रसिद्ध हैं उनके खिलाफ बोलना उनका कर्तव्य है.

सुरजेवाला ने कहा, .एक जिम्मेदार नेता होने के नाते गांधी ने चुनाव आयोग को लिखित उत्तर दे दिया है.. कांग्रेस का रुख स्पष्ट है.. गांधी ने चुनाव आयोग को उन सिद्धांतों के बारे में बताया है जिनके आधार पर उन्होंने बोला था. उन्होंने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version