मप्र में नामांकन भरने के अंतिम दिन 2884 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
भोपाल: मध्य प्रदेश की 14वीं विधानसभा के गठन के लिए 25 नवंबर को 230 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिएशुक्रवार कोनामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 2884 विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे तथा इसे मिलाकर एक नवंबर से अब तक कुल 4894 प्रत्याशी पर्चे दाखिल कर […]
भोपाल: मध्य प्रदेश की 14वीं विधानसभा के गठन के लिए 25 नवंबर को 230 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिएशुक्रवार कोनामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 2884 विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे तथा इसे मिलाकर एक नवंबर से अब तक कुल 4894 प्रत्याशी पर्चे दाखिल कर चुके हैं.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने यहां बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन प्रदेश में 2884 नामांकन पत्र भरे गए हैं. इस प्रकार नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु होने की तिथि एक नवंबर से अब तक कुल 4894 प्रत्याशी अपने पर्चे दाखिल कर चुके हैं. कल इन पचरें की जांच की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 नवंबर है.
उन्होंने बताया कि आज देर शाम विभिन्न जिलों में प्रत्याशियों द्वारा 2884 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. नामांकन के पहले दिन एक नवंबर को 35, दो नवंबर को 35, चार नवंबर को 74, पांच नवंबर को 243 और छह नवंबर को 442 एवं सात नवंबर को 1181 नामांकन पत्र जमा हुए थे. इस प्रकार अब तक 4894 नाम-निर्देशन पत्र उम्मीदवारों द्वारा जमा कराए जा चुके हैं.
आज नामांकन पर्चा भरने वालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिषा), उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (मउ), कांग्रेस के सुरेश पचौरी (भोजपुर), महेन्द्र सिंह चौहान (बुधनी), भाजपा के भंवर सिंह शेखावत (बदनावर) आदि शामिल हैं.उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही विदिषा निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव मैदान में हैं.