भाजपा विधायक पर बलात्कार का आरोप, किया इंकार
चिकमंगलूर, कर्नाटक: भाजपा के एक विधायक के खिलाफ 23 वर्षीय युवती का कथित रुप से अपहरण कर बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है हालांकि उन्होंने इन आरोपों को ‘झूठा’ बताते हुए कहा है कि यह उनसे धन ऐंठने की चाल है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक गोयल ने पीटीआई को बताया कि चिकमंगलूर जिले के श्रृंगेरी […]
चिकमंगलूर, कर्नाटक: भाजपा के एक विधायक के खिलाफ 23 वर्षीय युवती का कथित रुप से अपहरण कर बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है हालांकि उन्होंने इन आरोपों को ‘झूठा’ बताते हुए कहा है कि यह उनसे धन ऐंठने की चाल है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक गोयल ने पीटीआई को बताया कि चिकमंगलूर जिले के श्रृंगेरी से विधायक डीएन जीवराज के खिलाफ मई 2010 में केसाकी गांव की एक महिला का अपहरण करने, बलात्कार करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि इस संबंध में विधायक के दो सहायकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
गोयल ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि विधायक के एक सहायक ने गांव से उसका अपहरण कर उसे कार में बैठाया. आरोपी कार में बैठा हुआ था.जीवराज का कहना है कि महिला और उसके रिश्तेदार द्वारा लगाए गए आरोप सच नहीं है. उन्होंने दावा किया कि वे धन ऐंठने के लिए ऐसा कर रहे हैं.