अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन की रिपोर्ट से भड़की सरकार
नयी दिल्ली : वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्श कीरिपोर्टके बाद से केंद्र सरकार भड़क गयी है. सरकार ने बैंक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट की कड़ी आलोचना की है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि एजेंसी या संगठन को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट दबाव में, नमक-मिर्च लगाकर […]
नयी दिल्ली : वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्श कीरिपोर्टके बाद से केंद्र सरकार भड़क गयी है. सरकार ने बैंक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट की कड़ी आलोचना की है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि एजेंसी या संगठन को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट दबाव में, नमक-मिर्च लगाकर तैयार की जाती है और ये उचित नहीं है.
गोल्डमैन सैक्श कीरिपोर्टहै कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के संसदीय चुनावों में विजयी हो सकती है.
अमेरिकी निवेश बैंक ने कहा कि इसरिपोर्टमें किसी तरह की राजनीति नहीं है और निवेशकों की धारणा पर आधारित है. आनंद शर्मा ने कहारिपोर्टबेहद अनुचित है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि निवेश बैंकों को वही कात करना चाहिए जिसमें उन्हें विशेषज्ञता हो.