शरद यादव ने मणिशंकर अय्यर को लिया आड़े हाथों

इंदौर : मध्य प्रदेश पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथों लेते हुए उनके द्वारा पाकिस्तान में दिए गए बयान की निंदा की. शरद यादव ने अमित शाह के 60 साल के बाद राजनीति छोड़ने वाले बयान पर भी बहुत कुछ कहा. यह पूछने पर कि क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:04 PM

इंदौर : मध्य प्रदेश पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथों लेते हुए उनके द्वारा पाकिस्तान में दिए गए बयान की निंदा की. शरद यादव ने अमित शाह के 60 साल के बाद राजनीति छोड़ने वाले बयान पर भी बहुत कुछ कहा. यह पूछने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सियासी शिष्टाचार के तहत बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना चाहिये, उन्होंने कहा कि भला यह बात मैं कैसे कह सकता हूं. हमने इस समारोह का आमंत्रण तमाम बड़े नेताओं को दिया है.

बिहार विधानसभा चुनावों में महागंठबंधन की जीत के बाद नीतीश कुमार से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात के सवाल पर यादव ने कहा कि इस मेल-मिलाप को राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिये.उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर वीके सिंह और गिरिराज सिंह सरीखे केंद्रीय मंत्रियों के विवादास्पद बयानों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार के मंत्री भारतीय संविधान के दायरे से बाहर जाकर बयानबाजी कर रहे हैं. जदयू अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह रोजगार बढाने और महंगाई कम करने के विषय में जनता से किये वादे पूरे करने में नाकाम रही है.

यादव ने कहा, ‘‘सरकार गोली से नहीं, बल्कि सच्ची बोली से चलती है.” पाकिस्तानी मीडिया में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘अय्यर को पाकिस्तान में ऐसी बात नहीं कहनी चाहिये थी.” उन्होेंने एक सवाल पर कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नेताओं के 60 वर्ष के राजनीति छोडने के बारे में बयान देकर जवाहरलाल नेहरु, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई और बाबू जगजीवनराम जैसे नेताओं का अपमान किया है. इस बयान के पीछे शाह की कोई राजनीतिक तिकड़म छिपी है.

Next Article

Exit mobile version