मध्याह्न भोजन खाकर चार छात्राएं बीमार
नयी दिल्ली : राजधानी में नरेला के निकट औचंदी गांव स्थित उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्कूल की चार छात्राओं ने आज मध्याह्न भोजन खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत की है. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्राओं की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है. सूत्रों के अनुसार, भोजन […]
नयी दिल्ली : राजधानी में नरेला के निकट औचंदी गांव स्थित उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्कूल की चार छात्राओं ने आज मध्याह्न भोजन खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत की है. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्राओं की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है.
सूत्रों के अनुसार, भोजन बांटने वाले गैर सरकारी संगठन स्त्री शक्ति ने आज राजमा चावल बांटा था जिसे स्कूल में करीब 140 बच्चों ने खाया था. महर्षि वाल्मीकि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक कीर्ति भूषण ने बताया, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत कर रहे चार बच्चों को हमारे यहां लाया गया है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे स्कूल में मिला राजमा चावल खाया था.
उन्होंने बताया कि बच्चों को इंजेक्शन लगाया गया है और ड्रिप चढ़ायी जा रही है. उनकी हालत अभी स्थिर है. भूषण ने कहा, हमने अभी उन्हें निगरानी में रखा है. शिकायत के बाद भोजन के नूमने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.