नयी दिल्ली : बरैली दंगे के आरोपी मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आम आदमी पार्टीकेअरविंदकेजरीवाल के लिए चुनाव प्रचार करूंगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक सही आदमी है और लोगों के लिए राजनीति में आया है और इस लिए मैं भी उसके साथ हूं.
तौकीर रजा नेकहाकि केजरीवाल और मेरा मकसद एक ही है. उन्होंने कहा कि बरैली दंगे में मेरा कोई हाथ नहीं, मुझ पर दंगे को लेकर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. तौकीर रजा ने कहा कि 2009 में मैंने कांग्रेसे के लिएकामकिया था और मेरे चलते ही कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थी.अब कांग्रेस ने अपने पहले के बयान से पलटते हुए तौकीर रजा के पक्ष में आ गयी है. कांग्रेस ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा अपराधी नहीं हैं.गौरतलब हो की तौकीर रजा का संबंध भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के साथ रहा है.