मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान की मौत
इंफाल : अज्ञात उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में आज यहां असम राइफल के एक जवान की मौत हो गई और दो अन्य जवान घायल हो गए. मुठभेड़ मणिपुर के चंदेल जिले के जांगनोंफाई गांव के निकट हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र उग्रवादियों के एक दल और तीन असम राइफल्स के एक गश्ती दल […]
इंफाल : अज्ञात उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में आज यहां असम राइफल के एक जवान की मौत हो गई और दो अन्य जवान घायल हो गए. मुठभेड़ मणिपुर के चंदेल जिले के जांगनोंफाई गांव के निकट हुई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र उग्रवादियों के एक दल और तीन असम राइफल्स के एक गश्ती दल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित खंभा संख्या 60 के निकट कल मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मृत जवान का नाम रघुनाथ प्रसाद था और वह मध्य प्रदेश का निवासी था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.