सेवा क्षेत्र को गति देने के लिए रोडमैप बना रही है सरकार

नयी दिल्ली : सरकार सेवा क्षेत्र के निर्यात को नई गति देने तथा नये बाजारों का दोहन करने के लिए नयी रुपरेखा (रोडमैप) बना रही है. वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजीव खेर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र पर समुचित डेटा हासिल करने के लिए भी प्रक्रिया शुरु की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2013 1:15 PM

नयी दिल्ली : सरकार सेवा क्षेत्र के निर्यात को नई गति देने तथा नये बाजारों का दोहन करने के लिए नयी रुपरेखा (रोडमैप) बना रही है. वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजीव खेर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र पर समुचित डेटा हासिल करने के लिए भी प्रक्रिया शुरु की गई है. इससे इस क्षेत्र पर नीतियां बनाने तथा मुक्त व्यापार समझौते की वार्ताओं में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, हमारा ध्यान हमेशा से ही वस्तुओं के व्यापार पर रहता है न कि सेवा कारोबार पर. इस क्षेत्र से जुड़ा डेटा हासिल करने की प्रणाली अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा कि अंतर मंत्रालयी समूह सेवा निर्यात को बढावा देने के लिए रुपरेखा तैयार कर रही है. इसके अलावा वाणिज्यिक आसूचना व सांख्यिकी महानिदेशालय डेटा जुटा रहा है.

Next Article

Exit mobile version