चेन्नई : सितंबर में नैरोबी के एक मॉल पर हुए हमले में घायल महिला को आगे चिकित्सीय उपचार के लिए शहर लाया गया. महिला तिरुचिरापल्ली की निवासी है. हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी में घायल मंजुला श्रीथरन को केन्या से दुबई के रास्ते यहां लाया गया और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उनकी हालत स्थिर बताई जाती है. अलकायदा से जुड़े आतंकियों ने केन्या की राजधानी में बने एक शॉपिंग मॉल पर सितंबर में हमला किया था. इस हमले में 67 लोग मारे गए थे.