विस चुनाव के दौरान होगी वीडियोग्राफी
भोपाल : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी करवाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश में कहा गया है कि चुनाव प्रचार की अवधि, मतदान दिवस एवं मतगणना, नामांकन प्रक्रिया, मतदान […]
भोपाल : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी करवाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.
इस आदेश में कहा गया है कि चुनाव प्रचार की अवधि, मतदान दिवस एवं मतगणना, नामांकन प्रक्रिया, मतदान दलों का प्रशिक्षण, राजनीतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, निगरानी टीम एवं उड़नदस्तों द्वारा कार्रवाई, महत्वपूर्ण मतदान केंद्र के साथ-साथ विशिष्ट कार्यक्रमों एवं घटनाओं की वीडियोग्राफी करवाई जाए.