फैलिन तूफान : मनमोहन ने पीड़ित राज्यों के लिए अंतरिम राहत का ऐलान किया
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में फैलिन तूफान से हुए भारी नुकसान को देखते हुए राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए इन दोनो राज्यों को एक-एक हजार करोड़ रुपए की अंतरिम राहत का आज ऐलान किया. यहां एक सरकारी बयान में बताया गया कि अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल की […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में फैलिन तूफान से हुए भारी नुकसान को देखते हुए राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए इन दोनो राज्यों को एक-एक हजार करोड़ रुपए की अंतरिम राहत का आज ऐलान किया.
यहां एक सरकारी बयान में बताया गया कि अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल की मौके पर मुआइना रिपोर्ट पर विचार करने के बाद दोनों राज्यों के लिए कुल सहायता राशि के बारे में फैसला किया जाएगा.
इसके साथ ही सिंह ने तूफान में मारे गए लोगों के परिजन को एक एक लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय आपदा कोष से देने का ऐलान किया.इससे पूर्व आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिला और उन्हें राज्य में तूफान के वेग और उसके बाद भारी बारिश तथा बाढ़ से हुई तबाही से हुए नुकसान के संबंध में ज्ञापन सौंपा.गत 12 अक्तूबर को एक भीषण तूफान फैलिन, जिसे 1999 के महा तूफान के बाद का सबसे तीव्र तूफान कहा जा रहा था, ओडिशा के तट से आ टकराया था. तूफान के प्रभाव से ओडिशा और निकटवर्ती आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई और 200 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार की तेज हवाएं चलीं.