सलमान खुर्शीद चोगम सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद श्रीलंका में अगले सप्ताह हो रहे राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तमिलनाडु में कुछ दलों एवं कांग्रेस के भी एक वर्ग द्वारा विरोध के मद्देनजर श्रीलंका नहीं जाने का फैसला किया है.सूत्रों ने बताया कि भारतीय […]
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद श्रीलंका में अगले सप्ताह हो रहे राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तमिलनाडु में कुछ दलों एवं कांग्रेस के भी एक वर्ग द्वारा विरोध के मद्देनजर श्रीलंका नहीं जाने का फैसला किया है.सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधित्व के स्तर और सिंह के इस सम्मेलन से दूर रहने के फैसले से कल तक श्रीलंका सरकार को अवगत करा दिया जाएगा.
सरकारी सूत्रों ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अपने इस फैसले के बारे में कलतक श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को लिख सकते हैं. ’’श्रीलंका में 15-16 नवंबर को होने वाले चोगम से दूर रहने के सिंह के फैसले की आधिकारिक घोषणा अबतक नहीं हुई है.
तमिलनाडु के राजनीतिक दलों एवं कई अन्य संगठनों ने चोगम में किसी भी स्तर पर भारत के हिस्सा लेने का विरोध किया है. उनका आरोप है कि श्रीलंका सरकार ने गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन किया है एवं उसके पास जातीय तमिलों को अधिकार सौंपने की कोई योजना नहीं है.