नयी दिल्ली : इंदिरा गांधी ने अपने शासन काल में अपनी ओर से पूरी कोशिश की थी कि पाकिस्तान का मसला कूटनीति तरीके से हल हो. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पंडित नेहरु और इंदिरा गांधी ने भारतीय कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. नरेंद्र मोदी को इन से सीख लेनी चाहिए. सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी हर क्षेत्र में देश को आगे लेकर चलीं. सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष के नेता के रूप में संसद में अपने संबोधन में इंदिरा गांधी को दुर्गा के नाम से संबोधित किया था. सिंह ने कहा कि 1971 के चुनाव में विपक्षी दलों ने ‘इंदिरा हटाओ’ के नारे दिये, जबकि इंदिरा गांधी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था.
मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी और भाजपा सरकार आज तक आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस नीति नहीं बना पायी है. कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे लहराये जा रहे हैं. गौरतलब है कि सुबह शक्तिस्थल पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने शक्ति स्थल पर जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इंदिरा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उक्त बातें कहीं.